संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर सुल्तानगंज शहर के कुम्हार गली के प्रेम नगर में हर वर्ष की भार्ती इस वर्ष भी वर्मा सर का निष्णात क्लासेस में मेधावित खोज परिक्षा का आयोजन किया गया/इस कार्यक्रम का संचालन वर्मा सर ने किया/कार्यक्रम में छठा व सातवें क्लास के सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया /इस कार्यक्रम में एक सौ से अधिक टोप टेन छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई,दिखाई संबंधित कौपी,किताब देकर पुरस्कृत किया गया/साथ ही सभी मेधावित छात्र एवं छात्राएं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया/इस मौके पर वर्मा सर का निष्णात क्लासेस के डायरेक्टर प्रेम रंजन वर्मा ने मिडिया को कहा कि इस तरह से प्रतियोगिता कराने पर बच्चों का भविष्य उज्जवल करना है ऐसे छात्र जो टोप टेन से अधिक नम्बर लाने वाले छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क पढ़ाई के साथ साथ कोपी,किताब व इसकोलर सीप भी दी जाती है/इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वर्मा सर का निष्णात क्लासेस के शिक्षक गौरव कुमार,नन्है सर,निवेदिका मैडम,काजल मैडम, सहित सिनियर स्टुडेंट शामिल थे
