बम कट्टा और कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

भागलपुर| सुलतानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार और नशीली दवाओं के कारोबार का खुलासा किया है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विशेष समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से देशी पिस्टल, जिंदा कारतूस, भारी मात्रा में नशीली दवाएं और नकद राशि बरामद की गई है एसपी शुभांक मिश्रा के अनुसार, SSP निर्देश पर सुलतानगंज थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच एवं अपराध नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग हथियार और नशीली दवाओं के साथ क्षेत्र में सक्रिय हैं सूचना के आधार पर सुलतानगंज थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की छापेमारी के दौरान आदर्शनगर के रहने वाले पप्पू मंडल के राहुल कुमार उर्फ राहुल मंडल,सुधीर सिंह के बेटे सुमन कुमार उर्फ बैज सिंह को गिरफ्तार किया गया तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से एक देशी, दो जिंदा बम, 16 जिंदा कारतूस, नशीले इंजेक्शन और कफ सिरप बरामद किए गए।SP ने बताया कि बरामद सामग्री में नाइट्राजेपाम टैबलेट (कुल 1080) और कोडीन फॉस्फेट व ट्राइप्रोल एचसीएल सिरप की 155 बोतलें (100 एमएल) शामिल हैं। इसके अलावा 2 लाख 71 हजार 700 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अवैध हथियार और नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री में लंबे समय से सक्रिय थे एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सुलतानगंज थाना में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इनके तार किसी बड़े नेटवर्क या अंतरजिला गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!