संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर
भागलपुर जिले के गोराडीह अंचल से मोटेशन के नाम पर अवैध वसूली और जानबूझकर काम लटकाने का एक गंभीर मामला सामने आया है। पिथना गांव निवासी बीबी सलेहा उर्फ साहिला ने गोराडीह अंचल की अंचल अधिकारी तान्या कुमारी और अंचल कार्यालय के कर्मचारी दिलीप कुमार पर मोटेशन के नाम पर मोटी रकम वसूलने का आरोप लगाया है।
पीड़िता का कहना है कि मोटेशन कराने के एवज में अंचल अधिकारी तान्या कुमारी को 20,000 रुपये तथा कर्मचारी दिलीप कुमार को 10,000 रुपये दिए गए, इसके बावजूद पिछले डेढ़ वर्ष से मोटेशन नहीं किया गया और उन्हें लगातार अंचल कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है।
पीड़िता के अनुसार, गोराडीह अंचल वाद संख्या 124/22-23, दिनांक 05/02/2024 को उनके पक्ष में फैसला सुनाया जा चुका है। इसके बाद भी अंचल अधिकारी द्वारा कथित रूप से 30,000 रुपये की अतिरिक्त मांग की गई और कहा गया कि पैसा नहीं देने पर मोटेशन नहीं होगा। पीड़िता ने बताया कि वह एक गरीब विधवा महिला है और इतनी बड़ी रकम की व्यवस्था करने में असमर्थ है।
मामले को और गंभीर बनाते हुए पीड़िता ने आरोप लगाया कि स्थानीय भू-माफिया मोहम्मद अकबर, पिता–स्व. अकबर, निवासी पिथना, थाना गोराडीह, अपने 3–5 अज्ञात साथियों के साथ जबरन उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। आरोप है कि भू-माफियाओं ने पीड़िता के कच्चे मकान को तोड़ने का प्रयास किया, विरोध करने पर मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता ने आशंका जताई है कि उसके परिवार के साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।
विवादित जमीन का विवरण इस प्रकार है—
मौजा: पिथना
खाता: 305
खेसरा: 374
रकबा: 3.75 डिसमिल
आज पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत वर्तमान विधायक सुभानंद मुकेश से की, जहां विधायक ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पीड़िता ने प्रशासन से मांग की है कि संबंधित जमीन का तत्काल मोटेशन कराया जाए, अंचल स्तर पर हुई कथित अवैध वसूली की उच्चस्तरीय जांच हो, तथा भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि उसे और उसके परिवार को न्याय और सुरक्षा मिल सके।
बाइट पीड़ित बीबी सलैहा।
बाइट सुभानंद मुकेश कहलगांव विधायक।
