ठाकुरगंज (किशनगंज), 28 जुलाई 2025:
भारत-नेपाल सीमा पर 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मोटरसाइकिलों के साथ कपड़े से लदा अवैध सामान जब्त किया है। यह कार्रवाई समवाय पाठमारी के कार्यक्षेत्र में की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर विशेष गश्ती दल तैनात किया गया था।
गुप्त सूचना मिलने पर कमांडेंट स्वर्ण जीत शर्मा के निर्देशन में “सी” समवाय पाठमारी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 114/28 के निकट विशेष गश्ती अभियान चलाया। लगभग सुबह 6:45 बजे दो तस्कर मोटरसाइकिल के साथ कपड़ों का अवैध माल लेकर नेपाल की ओर जा रहे थे। गश्ती दल को देखकर तस्कर सामान छोड़कर भाग गए।
जब्त सामान में दो मोटरसाइकिल (Hero 125: BR 37L 8331 और Honda SP125: BR 23AB 6664) के साथ सफेद खादी के 11 थान, कुल 30 थान पैंट कपड़ा, 20 मीटर के 10 नग, 18 मीटर के 20 नग तथा 117 नग साड़ियाँ शामिल हैं।
SSB के अनुसार, ये सभी वस्त्र भारत से नेपाल तस्करी के प्रयास में थे। आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद जब्त सामान को कस्टम कार्यालय ठाकुरगंज को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया है।
इस कार्रवाई से भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने की दिशा में एक और बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।