किशनगंज, 19 जुलाई – जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने दो बालू लदे ट्रकों को जब्त किया, जो बिना वैध परमिट के परिवहन कर रहे थे।
कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर के नेतृत्व में की गई। टीम ने बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कोचाधामन थाना क्षेत्र में एक अन्य बालू लदे ट्रक को जब्त किया। दोनों ही वाहन अवैध रूप से बालू का परिवहन करते पकड़े गए।
इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ संकेत दिया है कि अवैध खनन व परिवहन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खनन विभाग ने आगे भी ऐसी कार्रवाइयों की चेतावनी दी है।