रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/ बिहार
भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी जय प्रकाश मंडल ने शुक्रवार को सबौर से भतोडीया तक अपने समर्थकों के साथ व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया।जनसंपर्क के क्रम में उन्होंने पेट्रोल पंप सबौर, दोस्ती नवटोलिया, मकनपुर, रनुचक, मुरारपुर, मथुरापुर, हरदासपुर, माधवपुर, राघोपुर, शाहपुर, बैरिया, शंकरपुर, रसदपुर, श्रीरामपुर और रामपुर सहित कई गांवों का दौरा किया। सुबह 10 बजे पेट्रोल पंप सबौर से अभियान की शुरुआत करते हुए उन्होंने लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की और मतदान में भाग लेकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की।जय प्रकाश मंडल ने कहा, “मेरा चुनाव चिह्न कुकर छाप है। आप सभी से आग्रह है कि 11 तारीख को कुकर छाप पर अपना बहुमूल्य मत देकर मुझे आशीर्वाद दें। मैं आपकी मूलभूत समस्याओं को विधानसभा तक पहुँचाकर समाधान कराने का कार्य करूंगा।”जनता से संवाद के दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “मैं पहले सबौर प्रखंड से जिला परिषद सदस्य रहा हूं। बाढ़ के समय मैंने अपने क्षेत्र में कटावग्रस्त इलाकों में शिविर लगवाकर भोजन, दवा और रहने की व्यवस्था करवाई थी। गंगा मां की कृपा से शिविर सुचारू रूप से चला और लोगों को राहत मिली। मैंने हमेशा जनता को हर सरकारी योजना का लाभ दिलाने का काम किया है।”जनसभा में मौजूद लोगों ने कहा कि हर उम्मीदवार वादे तो करते हैं, लेकिन जनता अब ऐसे जनप्रतिनिधि को मौका देना चाहती है जो वास्तव में उनके बीच रहा हो और उनके दुख-दर्द को समझता हो।जय प्रकाश मंडल ने जनता का आभार जताते हुए कहा, “आप सब मेरे लिए भगवान समान हैं। मैं हमेशा आपके विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
