रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर /बिहार
भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में सबौर से कार्यकर्ता अमरजीत ने अपने प्रत्याशी जय प्रकाश मंडल के लिए मीडिया से बात करते हुए बताया कि मेरे नेता जय प्रकाश मंडल जो वर्तमान में जिला परिषद हैं इन्होंने जो काम करके दिखाया है क्षेत्रीय के जनता के लिए वो अभी तक किन्हीं ने नहीं किया है बाढ़ पीड़ितों के राहत शिविर के लिए लगातार कार्य किया क्योंकि नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में गंगा तटीय क्षेत्र में बसे लोगों को बाढ़ के पानी से प्रत्येक साल जो क्षति होती और कष्ट झेलनी पड़ती है उसका सुनने वाला सिर्फ एक जय प्रकाश मंडल है ये विधायक अगर बनते हैं तो रिंग बांध का निर्माण केंद्रीय में आवाज उठाकर काम करवाएंगे।इसलिए हम सभी कार्यकर्ता क्षत्रिय में जाकर जनता से अपील कर रहे हैं कि आप एक बार समर्थन दें हमारे प्रत्याशी जय प्रकाश मंडल को जिनका छाप कुकर है ।क्षेत्रीय में जनता ने कहा कि हम सभी का समर्थन है क्योंकि ये निर्दलीय प्रत्याशी हैं ये किन्हीं पार्टी दल से नहीं हैं और सभी जाति धर्म वर्ग में मिलने वाले हमारे नेता जय प्रकाश मंडल जो कि सभी का सम्मान करते और जनता की आवाज को उठाने का काम शुरू से करते और करेंगे।
