किशनगंज, 21 जून 2025:
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, किशनगंज द्वारा पूरे जिले भर में विशेष योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) अभियान के अंतर्गत यह आयोजन जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
o
जिले के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय में किया गया, जहां जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अनेक अधिकारियों, शिक्षकों, स्कूली छात्रों, स्वयंसेवी संगठनों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार और प्रार्थना से हुई, जिसके बाद विभिन्न योग आसनों का अभ्यास कराया गया।
वहीं ठाकुरगंज, टेढ़ागाछ, दिघलबैंक, कोचाधामन, पोठिया, बहादुरगंज समेत सभी प्रखंडों और पंचायतों में स्थानीय प्रशासन, विद्यालयों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। ग्राम पंचायत भवन, स्कूल परिसर और सार्वजनिक स्थलों पर नागरिकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर SVEEP कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को मतदाता जागरूकता, मतदान के महत्व, और वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंफलेट, पोस्टर और डिजिटल प्रचार भी किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा, “योग केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम नहीं, बल्कि मानसिक संतुलन और अनुशासित जीवन की राह है। इसे लोकतंत्र की मजबूती से भी जोड़ा जाना एक अभिनव पहल है।”
अंत में सभी प्रतिभागियों को योग दिवस प्रमाण पत्र एवं SVEEP जागरूकता सामग्री प्रदान की गई।