इसलामपुर थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात, आरोपी पति समेत पूरा परिवार फरार
नालंदा: इसलामपुर थाना क्षेत्र के चुल्हनबिगहा गांव में शुक्रवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति ने कथित रूप से अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर हत्या कर दी। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सुनीता देवी, पत्नी विकास कुमार के रूप में की गई है।
मृतका के पिता संजय गोप, निवासी दौलतपुर (हिलसा) ने बताया कि लगभग पांच साल पहले सुनीता की शादी विकास कुमार से हुई थी। विकास तमिलनाडु में मजदूरी करता था और हाल के दिनों में दूसरी शादी करने की योजना बना रहा था।
परिजनों के अनुसार, दुर्गा पूजा से पहले विकास तमिलनाडु से घर लौटा और सुनीता को अपने साथ ससुराल ले गया। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे परिजनों को फोन आया कि सुनीता की मौत हो गई है। जब परिवार सुबह मौके पर पहुंचा तो देखा कि सुनीता पूरी तरह जली हुई थी।
आरोप है कि विकास कुमार ने रसोई गैस सिलेंडर का पाइप खोलकर आग लगाई, जिससे सुनीता की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद विकास और उसका परिवार घर छोड़कर फरार हो गया।
सूचना मिलते ही इसलामपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल भेज दिया।
इसलामपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
