दुर्गा पूजा को लेकर जगदीशपुर में थाना प्रभारी ने किया फ्लैग मार्च

रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर

जगदीशपुर में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को थाना प्रभारी अभय शंकर के नेतृत्व में पूरी पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च प्राचीन दुर्गा मंदिर से शुरू होकर पूरे जगदीशपुर बाजार और आसपास के क्षेत्रों से गुजरा।

थाना प्रभारी ने बताया कि पूजा और मेले में किसी भी प्रकार की अराजकता न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जगदीशपुर प्राचीन दुर्गा मंदिर में तीन दिनों तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।

मेले की कमेटी के सदस्य भी पूरी तत्परता से आयोजन को सफल बनाने और भक्तों की सुविधा सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। कल पूजा समिति की ओर से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ग्रामीण बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने जगदीशपुर, पुरानी बाजार और तगेपुर क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों को शांति और सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलकर पूजा को शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न कराने का संकल्प लिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!