टेढ़ागाछ, किशनगंज |मोहम्मद मुजाहिर
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय परिसर में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य टेढ़ागाछ से बहादुरगंज तक की जर्जर और जानलेवा सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर जन आक्रोश रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देना था।
बैठक में बताया गया कि यह मुख्य सड़क पिछले 15 वर्षों से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है और अनेक दुर्घटनाओं में जानमाल का नुकसान हो चुका है।
इस रैली के माध्यम से जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, ग्रामीण, छात्र-छात्राएं और युवा मिलकर सरकार पर दबाव बनाएंगे कि इस सड़क का शीघ्र पुनर्निर्माण कराया जाए। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की भागीदारी रही और जनजागरण के लिए व्यापक रणनीति तय की गई।
आयोजकों ने क्षेत्र के सभी लोगों से आह्वान किया है कि वे इस जनहित के मुद्दे पर एकजुट होकर जन आक्रोश रैली में भाग लें, ताकि लंबे समय से उपेक्षित सड़क समस्या का स्थायी समाधान हो सके।