टेढ़ागाछ-बहादुरगंज सड़क की दुर्दशा के खिलाफ जन आक्रोश रैली आज, मोटरसाइकिल जुलूस के साथ जनसभा

टेढ़ागाछ (किशनगंज) | मोहम्मद मुजाहीर की रिपोर्ट

टेढ़ागाछ से बहादुरगंज तक की जर्जर मुख्य सड़क के खिलाफ वर्षों की उपेक्षा झेल रही जनता अब मुखर हो चुकी है। सोमवार, 6 अगस्त को सुबह 10 बजे टेढ़ागाछ हाई स्कूल मैदान से एक विशाल मोटरसाइकिल जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी, जो बहादुरगंज कॉलेज चौक पर जनसभा के साथ संपन्न होगी।

रैली का उद्देश्य प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ जनशक्ति का प्रदर्शन करना है। यह वही सड़क है, जो कभी जिले के अधिकारियों की नियमित आवाजाही का मार्ग हुआ करता था, लेकिन अब बदहाल स्थिति के कारण खुद प्रशासन भी इसे छोड़ जोकीहाट (अररिया) होते हुए किशनगंज पहुंचने को मजबूर है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कई कीमती जानें गई हैं। इसके बावजूद सरकार की चुप्पी और लापरवाही जनता में आक्रोश का कारण बन गई है।

ग्रामीण, युवा और समाजसेवी संगठनों ने इस आंदोलन को जनसम्मान और संवेदनशील शासन की लड़ाई करार दिया है। उनका कहना है— “जब अधिकारी रास्ता बदल सकते हैं, तो जनता क्यों न सत्ता बदल दे!”

रैली के माध्यम से सरकार को यह संदेश देने की तैयारी है कि अब चुप रहना विकल्प नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *