टेढ़ागाछ
टेढ़ागाछ-बहादुरगंज सड़क की जर्जर हालत को लेकर आम लोगों में गहरा असंतोष व्याप्त है। इसी के मद्देनज़र जन आक्रोश यात्रा – टेढ़ागाछ की आवाज़ नामक अभियान के तहत आगामी 30 जुलाई को एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है।
बैठक का समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है और इसका स्थान टेढ़ागाछ रखा गया है। इस बैठक में सड़क की बदहाली के खिलाफ जनएकजुटता का आह्वान किया गया है।
आज जन आक्रोश यात्रा की टीम ने क्षेत्र के कई प्रमुख जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों को बैठक में शामिल होने का न्योता दिया। जिन शख्सियतों को आमंत्रित किया गया उनमें प्रमुख हैं:
पत्रकार मोहम्मद मुजाहीर
राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम
समाजसेवी गोविंदा तिवारी
सामाजिक कार्यकर्ता भाई अली रज़ा
नगर पंचायत चेयरमैन अबू रेहान
युवा नेता दिलवर हुसैन
तथा कई अन्य सम्मानित नागरिक।
जन आक्रोश यात्रा की टीम का स्पष्ट संदेश है – “अब टेढ़ागाछ बोलेगा – सड़क चाहिए, हक़ चाहिए!”
इस आंदोलन का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर जनदबाव बनाकर सरकार और प्रशासन को सड़क मरम्मत के लिए बाध्य करना है।