नाथनगर में जन स्वराज यात्रा रैली, गोल्डन मंडल ने दिखाई ताकत

सुभम कुमार भागलपुर

  1. भागलपुर। नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में जन स्वराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी सनिज कुमार उर्फ गोल्डन मंडल ने शनिवार को अपनी राजनीतिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए भव्य जन स्वराज यात्रा रैली का आयोजन किया।

यह रैली गोनूबाबा धाम से शुरू होकर जगदीशपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी। रैली में 12 चारपहिया वाहन और 17 मोटरसाइकिलें शामिल रहीं। यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों और संकल्पों से अवगत कराया।

गोल्डन मंडल ने कहा कि इस बार नाथनगर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि जन स्वराज पार्टी का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को परिवार लाभ कार्ड के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र भ्रमण करते हुए लोगों को पार्टी की योजनाओं और आगामी रणनीति की जानकारी दी। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक और स्थानीय लोग यात्रा में शामिल हुए और पार्टी की नीतियों के प्रति अपना समर्थन जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!