मोहनपुर में जन सुराज पार्टी का ‘बिहार बदलाव संवाद कार्यक्रम’, RCP सिंह बोले– “शराबबंदी कानून एक घंटे में खत्म करेंगे”

नालंदा: जन सुराज पार्टी की ओर से नालंदा विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर गांव में सोमवार को ‘बिहार बदलाव संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह (RCP सिंह) ने किया।

इस दौरान पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। सभा में शराबबंदी कानून को लेकर जोरदार आलोचना हुई। वक्ताओं ने कहा कि अगर राज्य में जन सुराज पार्टी की सरकार बनती है, तो “एक घंटे के भीतर शराबबंदी कानून को समाप्त कर दिया जाएगा।”

सभा को संबोधित करते हुए RCP सिंह ने राज्य सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार में विकास की बजाय जातिगत जनगणना और अगड़ा-पिछड़ा की राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। यहां उद्योग-धंधा लगाने की कोई चर्चा नहीं होती

राबड़ी देवी द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए RCP सिंह ने कहा, “बिहार में गृह विभाग खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास है। अगर अपराध बढ़ रहा है, तो उसकी जिम्मेदारी भी उन्हीं की बनती है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *