नालंदा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के समर्थन मे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मंगलवार को रहुई में साइकिल जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का नेतृत्व जदयू के जिला प्रवक्ता भवानी सिंह ने किया। रैली रहुई बाजार से शुरू होकर प्रखंड कार्यालय तक गई, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
रैली का उद्देश्य लोगों को मतदाता सूची में नाम सत्यापन के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर भवानी सिंह ने कहा कि यह अभियान फर्जी और मृत मतदाताओं के नामों को हटाने में मदद करेगा, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत होगी और मतदान प्रतिशत में इजाफा होगा।
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि उनकी राजनीति सिर्फ जनता को भ्रमित करने की है। भवानी सिंह ने महागठबंधन द्वारा बुलाए गए ‘बिहार बंद’ का विरोध करते हुए कहा कि जब जदयू लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहा है, तब विपक्ष रोजी-रोटी छीनने का काम कर रहा है।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों में न आएं और मतदाता सत्यापन अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं।