झुनकी मुसहरा पंचायत में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास

किशनगंज से मोहम्मद मुजाहिद की रिपोर्ट

किशनगंज। टेढ़ागाछ प्रखंड के झुनकी मुसहरा पंचायत में विकास की दिशा में एक और अहम कदम उठाते हुए पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को फुटानी चौक मुख्य सड़क के निकट किया गया। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही।

शिलान्यास कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी, पूर्व जिला पार्षद शौकत अली, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो० जलील अहमद, मुखिया प्रतिनिधि मंजर आलम, उप मुखिया असर जहांन, मटियारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन अंसारी सहित स्थानीय सरपंच, वार्ड सदस्य एवं बुद्धिजीवियों की मौजूदगी में फीता काटकर किया गया। मंच पर अतिथियों का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।

मुखिया प्रतिनिधि मंजर आलम ने कहा कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण इस पंचायत के लिए ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने कहा, “अब तक पंचायत स्तरीय कार्यों के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ता था। लेकिन सरकार भवन बनने के बाद पंचायत से संबंधित सभी योजनाओं और प्रशासनिक कार्यों का संचालन यहीं से होगा, जिससे आमजन को काफी सहूलियत मिलेगी।” उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार गांव-गांव में विकास पहुंचाने का कार्य कर रही है।

जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल समसी ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत सरकार भवन ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ साबित होगा। यह भवन जनता और प्रशासन के बीच सेतु का काम करेगा। उन्होंने कहा कि अब किसी भी योजना की जानकारी, लाभार्थियों का चयन, शिकायत निवारण और पंचायत स्तरीय बैठकों का आयोजन इसी भवन में होगा।

पूर्व जिला पार्षद शौकत अली ने इस अवसर पर कहा कि गांव के विकास के लिए आधारभूत संरचनाएं बेहद जरूरी हैं। पंचायत सरकार भवन से पंचायत प्रशासन को मजबूती मिलेगी और ग्रामीणों की भागीदारी भी बढ़ेगी। वहीं पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो० जलील अहमद ने कहा कि यह भवन जनता की आवाज को सीधे सरकार तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा।

कार्यक्रम में उप मुखिया असर जहांन, मटियारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सफदर हुसैन अंसारी, स्थानीय सरपंच व वार्ड सदस्य भी मौजूद रहे। सभी ने पंचायत सरकार भवन की उपयोगिता पर जोर दिया और इसे जनहित में बड़ा कदम बताया।

स्थानीय ग्रामीणों ने भी सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से पंचायत सरकार भवन की मांग की जा रही थी, जो अब पूरी हुई है। उनका मानना है कि भवन बनने के बाद पंचायत की कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी और प्रभावी होगी।

शिलान्यास कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने इस कदम का स्वागत किया और भविष्य में पंचायत में और विकास कार्यों की उम्मीद जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!