संवाददाता – शुभम कुमार, भागलपुर
भागलपुर। जिले के जिछो गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में उमड़ पड़ी। प्रातः 7 बजे से शुरू हुई विशेष पूजा-अर्चना के उपरांत भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण कर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।
यह ऐतिहासिक मंदिर वर्षों से जिले और आसपास के क्षेत्रों में आस्था का प्रमुख केंद्र रहा है। शारदीय नवरात्रि के दौरान यहां लगने वाले मेले का आयोजन लंबे समय से समाजसेवी दीपक सिंह द्वारा किया जाता है। उनके नेतृत्व में और प्रशासन की देखरेख में यह भव्य मेला बिना किसी बाधा और पूर्ण शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हो रहा है। स्थानीय पुलिस और सशस्त्र बलों ने भीड़ को नियंत्रित करने और श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
महानवमी के उपलक्ष्य में पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। माता के दरबार में सुबह से ही भक्तों द्वारा हवन, भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ का आयोजन किया गया। महिलाएं और बच्चे विशेष पारंपरिक परिधानों में सजे हुए माता की पूजा-अर्चना में शामिल हुए।
समिति की ओर से बताया गया कि नवमी पर जहां भक्तों ने महाप्रसाद का लाभ उठाया, वहीं कल यानी विजयादशमी को रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। संध्याकाल के उपरांत हजरा पोखर किनारे विशाल मैदान में यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इसमें असंख्य श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की उपस्थिति रहने की संभावना है। आयोजन स्थल पर आकर्षक आतिशबाजी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और मातारानी का मुखारबिंद भक्तों का विशेष आकर्षण बनेगा।
इस आयोजन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जिछो प्राचीन दुर्गा मंदिर में आयोजित मेला पूरे जिले के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भक्तों का उत्साह और आस्था देखते ही बनती है।
कल रावण दहन के साथ ही नवरात्र महोत्सव का समापन होगा, लेकिन श्रद्धालुओं की भक्ति और उमंग से यह आयोजन लंबे समय तक यादगार रहेगा।
