अमित कुमार बिहार
भागलपुर: जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने आज समाहरणालय, भागलपुर में स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला गोपनीय शाखा, आपूर्ति शाखा सहित कई कार्यालयों का दौरा कर वहां सफाई और संचिकाओं के रख-रखाव की व्यवस्था का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यालय के प्रधान लिपिक को कई आवश्यक निर्देश दिए, ताकि कार्यालयों में कार्यकुशलता और पारदर्शिता बनी रहे। गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार भी इस मौके पर उपस्थित रहे और जिलाधिकारी को शाखा के कार्यों की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने कर्मचारियों को कार्यालयों की नियमित सफाई, दस्तावेजों का सही प्रबंधन और समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने पर जोर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों का सुचारू संचालन और व्यवस्थाओं का सही रख-रखाव प्रशासनिक कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक है।
