हर शुक्रवार को जिलाधिकारी करते हैं जनसुनवाई, समस्याओं के समाधान का मिलता है आश्वासन

 

Slug (Hindi-English readable):
जिलाधिकारी-शुक्रवार-जनसुनवाई-समस्या-निवारण

बिहार ब्यूरो:
जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे से समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय वेश्म में आमजनों की समस्याओं व शिकायतों की सुनवाई की जाती है। इस जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में लोग अपनी व्यक्तिगत व सामुदायिक समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात करते हैं।

इस शुक्रवार को भी कई नागरिकों ने अपने आवेदन के साथ जिलाधिकारी महोदय से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यथाशीघ्र नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि आमजनों की शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने आम लोगों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे अपने आवेदन पत्र के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी बात रखें।

जनसुनवाई के दौरान कार्यालय सहायक सहित अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *