किशनगंज, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगंज में मंगलवार को ‘जीविका दीदी की रसोई’ का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस पहल के तहत अब नव नियुक्त सुरक्षा कर्मियों को जीविका दीदियों द्वारा तैयार किया गया शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
इस रसोई का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान डीएम विशाल राज ने जीविका दीदियों को समय पर भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी और उन्हें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “प्रशिक्षण ले रहे सुरक्षा कर्मियों के स्वास्थ्य के लिए शुद्ध भोजन अत्यंत आवश्यक है, और यह जिम्मेदारी जीविका दीदियों को सौंपी गई है।”
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने भी इस अवसर पर जीविका दीदियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
यह रसोई न केवल प्रशिक्षणरत सुरक्षा कर्मियों के लिए पोषण का माध्यम बनेगी, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को रोजगार और सशक्तिकरण का अवसर भी प्रदान करेगी।