संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
बिहार में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों के लिए स्वरोजगार योजना के तहत 10 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक की राशि उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। यह योजना 7 सितंबर से पूरे प्रदेश में लागू हो जाएगी।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक मदद सीधे उनके खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इससे बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर मिलेगा।
डीएम ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से की गई घोषणाओं का असर आगामी 22 सितंबर से लागू होने वाले जीएसटी-2 में दिखाई देगा, उसी तरह मुख्यमंत्री की यह घोषणा भी बिहार की महिलाओं के जीवन में खुशहाली लेकर आएगी।
उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले यह योजना महिलाओं के लिए एक विशेष सौगात साबित होगी। सरकार का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाओं को छोटे-छोटे व्यवसाय और रोजगार से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।
