ब्यूरो महेंद्र सिंह राय रायमस्तुरी मुख्यालय, पचपेड़ी:
सेवा सहकारी समिति मानिकचौरी में खाद वितरण में अनियमितता और किसानों को लगातार हो रही परेशानियों को लेकर आज किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा और समिति के वर्तमान अध्यक्ष केदार साहू तथा ऑपरेटर सनी सेन को तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की।
किसानों का आरोप है कि पिछले चार दिनों से उन्हें खाद वितरण के नाम पर बुलाया जा रहा है, लेकिन समिति में पहुंचने के बाद उन्हें केवल बहाने सुनने को मिलते हैं। कभी मोबाइल बंद मिलते हैं तो कभी अन्य कारणों का हवाला देकर उन्हें खाली हाथ लौटा दिया जाता है। इससे किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें अपने जरूरी काम छोड़कर घंटों समिति परिसर में खड़े रहना पड़ता है।
किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि इन दोनों जिम्मेदारों को तत्काल नहीं हटाया गया, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे और उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि समिति में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए सख्त कदम उठाना आवश्यक है।
