ताज़ा पत्रिका किशनगंज: कस्बा कालियागंज पंचायत के युवा समाजसेवी एवं RMS पार्टी के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष शाहिद राजा ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर पहल की है। उन्होंने चिछुआबाड़ी स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) में जीएनएम, योग्य डॉक्टर और एम्बुलेंस की तत्काल नियुक्ति एवं व्यवस्था करने की मांग को लेकर जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है।
शाहिद राजा ने कहा कि इस क्षेत्र की बड़ी आबादी इस स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है, लेकिन आवश्यक संसाधनों और चिकित्सा कर्मियों की कमी के कारण मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपात स्थिति में एम्बुलेंस की अनुपलब्धता के कारण कई बार गंभीर मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पाता।
उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द स्वास्थ्य केंद्र में पर्याप्त स्टाफ, डॉक्टर और एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाए, ताकि ग्रामीणों को बेहतर और समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।
