किशनगंज।
गलगलिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार को उस समय अफरा-तफरी और मायूसी का माहौल बन गया जब कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस स्टेशन पर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रुकने के बजाय बिना रुके तेज गति से निकल गई।
जानकारी के अनुसार, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पर एकत्र हुए थे। स्वागत के लिए लोग फूल-माला, गुलदस्ता और मिठाई लेकर खड़े थे। उनका कहना था कि ट्रेन रुकने पर उनका स्वागत-सत्कार किया जाएगा।
लेकिन निर्धारित समय पर ट्रेन पहुंचने के बावजूद प्लेटफॉर्म पर नहीं रुकी और तेज रफ्तार से गुजर गई। इससे वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह गए और काफी देर तक ट्रेन का इंतजार करते रहे।
स्थानीय यात्रियों ने बताया कि उन्होंने सिलीगुड़ी तक सफर के लिए टिकट भी कटाया था, मगर ट्रेन के न रुकने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों ने रेलवे प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया और नाराजगी व्यक्त की।
ग्रामीणों का कहना है कि जब पहले से सूचना दी गई थी तो ट्रेन को रुकवाने की व्यवस्था क्यों नहीं की गई। उनका सवाल यह भी था कि जब ट्रेन का ठहराव तय नहीं था तो टिकट क्यों जारी किए गए। इस घटना को लेकर स्टेशन मास्टर और रेलवे प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।
