रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के तत्वावधान में आयोजित भागलपुर जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता (2025-26) के कराटे प्रतियोगिता में आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर की छात्रा बहन कनक कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि से विद्यालय परिवार में हर्ष की लहर दौड़ गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुमंत कुमार ने कनक कुमारी और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से न केवल छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है, बल्कि विद्यालय की प्रतिष्ठा भी बढ़ती है।
प्रधानाचार्य ने कनक कुमारी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार हमेशा छात्रों को उनके लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए समर्थन और प्रोत्साहन देता रहेगा।
कनक कुमारी की इस उपलब्धि ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे भागलपुर जिले का मान बढ़ाया है।
