ठाकुरगंज (किशनगंज)।
ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत में बन रही बाईपास सड़क को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। धर्म कांटा से कटहल डांगी के बीच प्रस्तावित बाईपास निर्माण के कारण कई गरीब किसानों की छोटी-छोटी जमीन प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन का अब तक न तो मोटेशन हुआ है और न ही आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी हो पाई है, जिससे वे मुआवजा और अन्य अधिकारों से वंचित हो रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, जमीन से जुड़े कागजातों में कमी और पुरानी त्रुटियों के कारण अंचल कार्यालय में मोटेशन की प्रक्रिया अटकी हुई है। इसी वजह से प्रभावित किसान बार-बार प्रखंड और अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। बाईपास निर्माण कार्य आगे बढ़ने से किसानों में अपनी जमीन को लेकर असमंजस और चिंता बढ़ती जा रही है।
इस मामले को लेकर स्थानीय रजत नेता मुस्ताक आलम ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि विकास कार्य जरूरी हैं, लेकिन गरीब और कमजोर किसानों के अधिकारों की अनदेखी कर कोई भी परियोजना सफल नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि जिन किसानों की जमीन प्रभावित हो रही है, उनका पहले मोटेशन और कागजी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायसंगत मुआवजा दिया जाना चाहिए।
मुस्ताक आलम ने अंचल प्रशासन से मांग की कि एक विशेष शिविर लगाकर जमीन से जुड़े मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाए, ताकि बाईपास निर्माण के साथ-साथ ग्रामीणों के हितों की भी रक्षा हो सके।
फिलहाल ग्रामीण प्रशासन की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उनकी जमीन और मुआवजे से जुड़ी समस्याओं का समाधान निकलेगा।
