रिपोर्ट – अमरजीत कुमार तिवारी भागलपुर/ बिहार
भागलपुर जिले के नाथनगर कजरैली थाना अंतर्गत ग्राम- कंचन में एक वृद्ध व्यक्ति बिटानी सिंह उम्र 75 वर्ष को धारदार हथियार से सर एवं गर्दन पर वार कर हत्या कर दिया गया। मृतक के पिता- स्वर्गीय बीरन सिंह ग्राम -कंचन, नाथनगर कजरैली के रहने वाला हैं। मृतक के पुत्र सुभाष प्रसाद सिंह उम्र 50 वर्ष एवं द्वितीय पुत्र बबलू प्रसाद सिंह उम्र 45 वर्ष ने बताया प्रत्येक दिन मेरे पिताजी अंधरी नदी के बांध पर लगे हुए बांस के पेड़ को देखने के लिए जाया करते दिनांक 29/ 11 /2025 को मेरे पिताजी खाना पीना खाकर 11:00 अंधरी नदी के बांध पर गया और हम लोग अपने-अपने कार्य को लग गए लगभग 1:00 बजे मुझे ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि तुम्हारे पिताजी की मृत्यु हो गई है मैं अपना सारा काम छोड़कर भागते हुए अंधरी नदी कंचन ग्राम के बांध के पास पहुंचा और देखा कि मेरे पिताजी मृत अवस्था में पड़े हुए थे फिर मैं बड़े भाई को बताया की पिताजी की किसी ने हत्या कर दिया है। तभी हम लोगों ने अपनी नजदीकी थाना कजरैली को सूचना दिया। कजरैली थाना के प्रभारी एवं दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच कर लाश को अपने कब्जे में कर लिया। इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लॉ इन ऑर्डर नवनीत कुमार मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की जल्द ही जांच कर अपराधियों को पकड़ ली जाएगी और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
