शुभम कुमार, भागलपुर
भागलपुर। मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के कंजिया बाईपास पर बन रहे अजय इंडियन गैस के नए मकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, चोरों ने मकान के सटर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद वहां रखे टाइल्स, मार्बल, बिजली के तार समेत कई कीमती सामान उठा ले गए। अजय इंडियन गैस के स्टाफ ने बताया कि चोरी की इस वारदात से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही आरोपितों को पकड़ने का दावा कर रही है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि बाईपास पर आए दिन असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं, लेकिन गश्ती की कमी के कारण चोरी जैसी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं।
इस चोरी की घटना से अजय इंडियन गैस के स्टाफ के साथ-साथ आसपास के लोग भी दहशत में हैं।
