ठाकुरगंज प्रखंड के कनकपुर पंचायत में विकास की पोल खोलता कीचड़ भरा रास्ता, स्कूल बच्चे और ग्रामीण बेहाल

ठाकुरगंज (किशनगंज)
ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत कनकपुर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में विकास की हकीकत उस समय सामने आती है जब लोगों को कीचड़ भरे रास्ते से रोज़मर्रा की ज़िंदगी गुजरनी पड़ती है। इसी रास्ते से न केवल आम ग्रामीणों का आना-जाना होता है, बल्कि स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को भी इसी पगडंडी से गुजरना पड़ता है।

मोहम्मद महबूब आलम, एक स्थानीय निवासी, ने बताया कि इस रास्ते से कब्रिस्तान भी जाता है और यदि किसी की मृत्यु हो जाए, तो शव यात्रा को कीचड़ में होकर ले जाना पड़ता है। उन्होंने कहा, “इस रास्ते की बदहाली की जानकारी मैंने कई बार कनपुर पंचायत के मुखिया को दी, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।”

उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या वार्ड नंबर 16 के गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है? “बच्चों के पास एक ही स्कूल ड्रेस होती है। जब वह कीचड़ में खराब हो जाती है, तो अगले दिन स्कूल नहीं जा पाते। यह विकास नहीं, उपेक्षा की कहानी है,” महबूब ने कहा।

ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस रास्ते की मरम्मत की जाए ताकि स्कूल जाने वाले बच्चों और अन्य ग्रामीणों को राहत मिल सके। यह रास्ता बांयागच से मानिकपुर की ओर जाता है और रोजाना दर्जनों लोग इस पर चलते हैं।

स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग है कि वे इस समस्या का त्वरित समाधान निकालें ताकि ग्रामीणों को कीचड़ और परेशानियों से मुक्ति मिल सके।

संवाददाता गुलाम रब्बानी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *