ठाकुरगंज बुढ़नई/काशीबाड़ी,
मासूम क्लब काशीबाड़ी के बैनर तले आयोजित स्व. मास्टर जहांगीर आलम ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार को काशीबाड़ी मैदान में खेले गए। टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक मास्टर मुफस्सीर आलम, शाहवाज, अब्दुल मजीद के साथ दर्जनों युवा और अभिभावक, पूर्व सरपंच मो. सुल्तान, जुनेद, वजदान मेम्बर, अब्दुल वदूद, साजिद, अल्फाज़, रेहान गालिब, जकरिया सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
पहले और टूर्नामेंट के आखिरी नॉकआउट मैच में हिरा फुटबॉल क्लब, खोरीबाड़ी (बंगाल) ने नया टोला सोनापुर को 8-1 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे ग्रुप के सेमीफाइनल में मिल्लत क्लब भागखरना ने महानंदा स्पोर्टिंग क्लब खरना को 2-0 से मात देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
अगले क्वार्टर और सेमीफाइनल मैच 17 अगस्त, रविवार को खेले जाएंगे, जिनमें खोरीबाड़ी, कच्चुदाह, लोधाबाड़ी और बेलगाछी की टीमें आमने-सामने होंगी।
काशीबाड़ी क्लब के इस आयोजन से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है, बल्कि सामुदायिक एकता और खेल भावना को भी मजबूती मिली है।