बुढ़नई/काशीबाड़ी।पोठिया
काशीबाड़ी के ऐतिहासिक मैदान (मरहूम अब्दुल हादी ग्राउंड) में मासूम क्लब काशीबाड़ी के बैनर तले आयोजित स्व. मास्टर जहांगीर आलम ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को संपन्न हुआ।
फाइनल मैच में मिल्लत क्लब भागखरना और कच्चुदाह की टीम आमने-सामने हुईं। रोमांचक खेल के दौरान दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट के जरिए परिणाम निकाला गया जिसमें मिल्लत क्लब भागखरना ने जीत दर्ज करते हुए लगातार दूसरी बार इस मैदान पर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
मैच के समापन पर अदब कोचिंग सेंटर नन्कार चौक (मास्टर मुफस्सीर आलम) के मैट्रिक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रत्याशी कमरुल होदा, नियाज़ अस्पताल के निदेशक डॉ. आसिफ सईद, जिला परिषद सह विधायक प्रत्याशी फैजान, पूर्व सरपंच मो. सुल्तान, वजदान मेम्बर, मुस्ताक आलम, मास्टर मुमताज, मास्टर गुफरान, मास्टर सोएब, इमामुद्दीन और डॉ. लुकमान सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों के जज़्बे की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
