ब्यूरो महेंद्र सिंह राय बिलासपुर
बिलासपुर मस्तुरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत केवतरा, सुकुलकारी, जलसों, भरारी और केवटाडीह टांगर तक जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को पचपेड़ी थाना के पास चक्काजाम कर जोरदार प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि बीते दो वर्षों से सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। भारी वाहनों की आवाजाही से डामर पूरी तरह गायब हो गया है और सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इनमें पानी भरने से स्थिति और भी भयावह हो गई है। धूल और गिट्टी आम जनजीवन के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है।
ग्रामीणों का कहना है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, और बाइक पर चलना तो नामुमकिन है। कई बार शिकायत और मांग के बावजूद जब प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो उन्हें सड़क पर उतरकर विरोध दर्ज कराना पड़ा।
चक्काजाम की सूचना मिलते ही मस्तुरी डीएसपी लालचंद मोहले, मल्हार चौकी प्रभारी ओमकार दिवान, पचपेड़ी थाना प्रभारी श्रवण कुमार, तहसीलदार प्रकाश चंद साहू और पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर आश्वासन दिया कि तुरंत 9 हाईवे क्वालिटी की गिट्टी गिराकर मरम्मत का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने चक्काजाम समाप्त किया।
प्रदर्शन में श्रीमती राजकुमारी कुर्रे (जनपद सदस्य), नरेन्द्र नायक (सहकारिता विभाग सभापति), राकेश शर्मा, देवेन्द्र कृष्णन (जनपद सदस्य), सुरेन्द्र साहू (सरपंच, लोडाबोर), अनिल साहू (सरपंच, लोहरसी), रामगोपाल साहू (उपसरपंच प्रतिनिधि), मनहरण बंजारे (सरपंच, बोहाडीह), सुनील मरकाम (सरपंच, जलसों), चंद्र प्रकाश (सरपंच, टांगर), भोला साहू (सरपंच, केवटाडीह टांगर), अंजुला मीन काठले (सरपंच, पताईडीह) सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।