खगड़िया, बिहार:
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खगड़िया जिले में पदस्थापित महिला दारोगा सीमा कुमारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उनके साथ चौकीदार वीरू पासवान को भी गिरफ्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता अनिल कुमार शाह ने आरोप लगाया था कि एक केस के निपटारे के एवज में दारोगा सीमा कुमारी ने 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर दारोगा और चौकीदार को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया।
सूत्रों के अनुसार, रिश्वत की राशि थाने में ही ली जा रही थी, और दारोगा खुद को ‘जज’ की भूमिका में समझकर न्याय देने का दिखावा कर रही थीं। फिलहाल दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है।
विजिलेंस विभाग ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।