किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोपाल कृष्ण चंदन का किशनगंज में भव्य स्वागत, 17 अगस्त को पटना में किसान सम्मेलन का ऐलान

ज़की हमदम किशनगंज

किशनगंज, बिहार: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. गोपाल कृष्ण चंदन उर्फ चंदन यादव का किशनगंज में भव्य स्वागत किया गया। वे पार्टी की न्याय यात्रा के तहत शुक्रवार को किशनगंज पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता मुस्ताक आलम, मास्टर मुजाहिद आलम, पूर्व विधायक कमरुल हुदा समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। किशनगंज सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. चंदन ने स्थानीय किसानों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

उन्होंने किसानों की बिगड़ती आर्थिक स्थिति, कृषि उत्पादों की उचित मूल्य (MSP) न मिलने और सरकार द्वारा किए जा रहे वायदों के पूरा न होने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा,

किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। सरकार कृषि के नाम पर केवल घोषणाएं करती है, जमीनी स्तर पर कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। हमारी पार्टी किसानों के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ने के लिए तैयार है।

डॉ. चंदन ने बताया कि आगामी 17 अगस्त को पटना में राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार भर से हजारों किसान शामिल होंगे। इस सम्मेलन के माध्यम से किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा।

किशनगंज में हुए इस कार्यक्रम से किसानों में एक नई ऊर्जा देखने को मिली। किसान प्रकोष्ठ की इस पहल को लेकर स्थानीय किसानों में उम्मीद जगी है कि उनके मुद्दे अब मजबूती से उठाए जाएंगे।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *