किशनगंज से मोहम्मद मुजाहिर रिपोर्ट
किशनगंज: सम्राट अशोक हॉल, खगड़ा में रविवार को जदयू द्वारा अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और इस कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी नौशाद आलम ने की।
इस मौके पर मंच पर मौजूद अन्य प्रमुख लोगों में मेजर इकबाल, इरशाद अली, पूर्व अररिया जिला अध्यक्ष सगुफ्ता अजीम, तथा जदयू के वरिष्ठ नेता अजमल सानी, निजामुद्दीन अहमद हुसैन, नसीम खान, हाफिज अंसारुल हक, शकील अहमद, नजरूल हक और मोकिमुद्दीन शामिल थे।
कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने अल्पसंख्यक समुदाय की सामाजिक और राजनीतिक भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही, केंद्र और राज्य सरकार की अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों पर भी सवाल उठाए गए।
नौशाद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि “जदयू हमेशा से सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी को प्राथमिकता देती आई है। यह संवाद कार्यक्रम जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद स्थापित करने का एक माध्यम है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभा के दौरान जदयू की नीतियों और आगामी रणनीतियों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ।