किशनगंज: जिले अंतर्गत दौला पंचायत में पदस्थापित अमीन निरंजन कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता जमील अख्तर से अमीन ने बांध निर्माण से प्रभावित भूमि के मुआवजा भुगतान के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी।
शिकायत की पुष्टि होने पर निगरानी विभाग ने योजना बनाकर कार्रवाई की और आरोपी अमीन को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी को निगरानी की टीम अपने साथ लेकर पूछताछ कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।
जनता और पीड़ितों ने निगरानी विभाग की इस तत्परता की सराहना की है।