कोचाधामन थाना क्षेत्र में BHARAT FINANCE BANK के फील्ड कर्मी से लूट मामले में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। फरार चल रहे तीसरे अभियुक्त मो० अकील को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ीजीन हाट से गिरफ्तार कर लिया है।
यह मामला 24 जून 2025 का है, जब ग्राम सतभिट्टा के समीप फाइनेंस बैंक के कर्मी आशुतोष कुमार से तीन अज्ञात बदमाशों ने 1,32,000 रुपये नकद, टैब, बायोमैट्रिक मशीन और चार्जर लूट लिया था। इस मामले में कोचाधामन थाना कांड संख्या-262/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
अब तक इस मामले में दो अभियुक्त—जमील अख्तर और मो० आशिक को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इनके पास से दो मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, ₹9,390 नकद और दो चाभियां बरामद हुई थीं।
कोचाधामन थाना प्रभारी रंजय कुमार सिंह और सहायक अवर निरीक्षक नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में गठित छापामारी टीम ने कार्रवाई करते हुए तीसरे फरार अभियुक्त मो० अकील (उम्र 40 वर्ष, निवासी-रूहिया कुम्हार टोली) को गिरफ्तार किया। उसके पास से ₹1600 नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले में पर्याप्त साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं और जल्द ही आरोप पत्र दायर किया जाएगा। मामले की जांच अब भी जारी है।