किशनगंज जिले के गलगलिया थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। दरभंगिया टोला में गुरुवार को चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने कुख्यात तस्कर शिव सहनी को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से करीब 10 लाख रुपये मूल्य का ब्राउन शुगर, 1 लाख 90 हजार रुपये नगद, नेपाली करेंसी और मोबाइल बरामद किया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शिव सहनी लंबे समय से ब्राउन शुगर और नशीले पदार्थों की तस्करी में सक्रिय था और नेपाल के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था।
एसएसबी और पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी पर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद शिव सहनी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई से इलाके में फैले नशा माफिया नेटवर्क पर पुलिस की बड़ी चोट मानी जा रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि ऐसे तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
