किशनगंज: किशनगंज शहर के धरमगंज वार्ड नंबर 11 की सड़कों पर लगातार नाली का पानी जमा रहने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्लेवासियों ने बताया कि मात्र तीन महीने पहले ही इस सड़क का निर्माण कराया गया था, इसके बावजूद जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से नाली का गंदा पानी सड़कों पर बहता रहता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग से रोजाना छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं, जिन्हें कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इसके कारण बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी बढ़ गए हैं।
लोगों ने नगर परिषद और प्रशासन से जल्द से जल्द जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है ताकि आम जनजीवन को राहत मिल सके।