किशनगंज।
आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी (डीएम) किशनगंज, श्री विशाल राज (भा.प्र.से.) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) किशनगंज ने सोमवार को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के लिए बनाए गए आवासन स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आवासन स्थल पर आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, सुरक्षा प्रबंध, पेयजल, बिजली, स्वच्छता तथा अन्य बुनियादी व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही, उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को समय पर सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया, ताकि चुनावी ड्यूटी पर आने वाले जवानों को किसी तरह की असुविधा न हो।
डीएम और एसपी ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष, सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसके लिए CAPF जवानों की तैनाती महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि आवासन स्थलों पर सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप सुनिश्चित की जाएंगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
