किशनगंज दवा विक्रेता संघ का आम सभा सह चुनाव आयोजित, बीसीडीए महासचिव प्रभाकर कुमार रहे मौजूद

किशनगंज: शहर के खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में रविवार को दवा विक्रेता संघ, किशनगंज की आम सभा सह चुनाव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) के महासचिव प्रभाकर कुमार एवं सत्येंद्र जी की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की अध्यक्षता किशनगंज दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर ने की, जबकि सचिव जंगी प्रसाद दास, कोषाध्यक्ष संजय जैन सहित जिले के सभी दवा विक्रेता इस सभा में उपस्थित रहे।

इस दौरान संगठन की वर्तमान स्थिति, भविष्य की रणनीति और दवा व्यवसायियों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लिया। उपस्थित पदाधिकारियों ने दवा विक्रेताओं को संगठन की मजबूती के लिए एकजुट रहने का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *