किशनगंज: पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देशन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिघलबैंक थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 155 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 07 अगस्त 2025 को दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बालूबाड़ी से नेपाल जाने वाले मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान की गई।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान मो. अबू बकर (पिता- अब्दुल हमीद, निवासी- खाडीटोला) और मो. अल्ताफ (पिता- अब्दुल रऊफ, निवासी- बालूबाड़ी), दोनों थाना दिघलबैंक, जिला किशनगंज के रूप में हुई है।
तलाशी के दौरान उनके पास से 155 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। ब्राउन शुगर की बरामदगी को नशा तस्करी के दृष्टिकोण से अत्यंत गंभीर माना जा रहा है।
इस कार्रवाई में दिघलबैंक थानाध्यक्ष पू.अ.नि. विपिन कुमार सिंह, परि.पु.अ.नि. विक्रम कुमार, परि.पु.अ.नि. सुरज कुमार रज और सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे।