किशनगंज, बिहार: किशनगंज में ई-टिकट दलाली के मामले का पर्दाफाश हुआ है। आरपीएफ टीम ने मदीना डिजिटल सर्विस सेंटर पर छापेमारी कर 6 अवैध ई-टिकट जब्त किए हैं और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरपीएफ की कार्रवाई सोमवार को उस वक्त हुई जब उन्हें सूचना मिली कि डिजिटल केंद्र के माध्यम से अवैध रूप से रेल टिकटों की बुकिंग कर यात्रियों से अधिक शुल्क वसूला जा रहा है। छापेमारी में आरोपी के पास से यात्रियों के नाम पर बुक किए गए 6 ई-टिकट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत ₹10,000 से अधिक बताई जा रही है।
आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी 1 जुलाई 2025 से लागू होने वाले IRCTC के नए नियमों के तहत की गई है, जिसके तहत निजी एजेंटों और सेंटरों द्वारा टिकट बुकिंग पर सख्ती बरती जाएगी। अब किसी भी डिजिटल केंद्र को अधिकृत अनुमति के बिना टिकट बुकिंग की अनुमति नहीं होगी।
गिरफ्तार आरोपी को किशनगंज रेलवे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
नोट: यात्रियों से अपील की गई है कि वे केवल अधिकृत IRCTC एजेंटों या वेबसाइट के माध्यम से ही टिकट बुक करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना आरपीएफ को दें।