किशनगंज: जिला निर्वाचन प्रणाली को मजबूत और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए किशनगंज अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को EVM प्रदर्शन केंद्र (EDC) का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस केंद्र का उद्घाटन जिला पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं कार्यपालक दंडाधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उद्घाटन के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि यह प्रदर्शन केंद्र मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) की कार्यप्रणाली को समझाने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। यह पहल मतदाताओं में चुनावी प्रक्रिया के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी।