किशनगंज: केंद्रीय सिपाही चयन पार्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केंद्रों से दो फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है।
पहला मामला चकला उत्क्रमित विद्यालय परीक्षा केंद्र का है, जहां गुड्डू कुमार, सौर बाजार निवासी, सोनू कुमार की जगह परीक्षा दे रहे थे। वहीं दूसरा मामला जगन्नाथ स्कूल केंद्र का है, जहां आदित्य राज, सिमरी बख्तियारपुर सहरसा निवासी, शत्रुघ्न कुमार के नाम पर परीक्षा में शामिल हुए थे।
दोनों मामलों का खुलासा बायोमैट्रिक जांच के दौरान हुआ, जब वास्तविक अभ्यर्थियों से मिलान नहीं होने पर संदेह हुआ।
एसपी सागर कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।