किशनगंज,
जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति को लेकर सोमवार को जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने प्रेस ब्रिफिंग की और जिलेवासियों को प्रशासन की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और संभावित प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की मुकम्मल तैयारी कर ली गई है।
डीएम ने बताया कि सभी अंचलों में 24×7 निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। बीडीओ, सीओ और तकनीकी पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रखा गया है। निचले एवं संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली गई है और उन क्षेत्रों में नाव, जीवन रक्षक जैकेट, मेडिकल टीम एवं राहत सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
नदी के जलस्तर में वृद्धि वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। डीएम विशाल राज ने लोगों से अफवाहों से बचने और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा, “आपात स्थिति में घबराएं नहीं, प्रशासन आपकी सुरक्षा और सुविधा हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए नजदीकी कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।”
प्रेस वार्ता में डीएम ने मीडियाकर्मियों से भी सही जानकारी के प्रचार-प्रसार में सहयोग की अपील की। साथ ही सभी विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय बनाकर हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें, ताकि जनता को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।