किशनगंज में लगातार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति, SDRF और प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटे

किशनगंज से मोहम्मद मुजाहीर की रिपोर्ट

किशनगंज जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिले में बहने वाली सभी नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन इस स्थिति में राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है।

एनडीआरएफ की टीम जलमग्न क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य लगातार कर रही है। जिला पदाधिकारी श्री विशाल राज ने बताया कि वर्तमान में खतरे की कोई गंभीर स्थिति नहीं है, लेकिन प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है। संबंधित क्षेत्रों के अंचलाधिकारी प्रभावित इलाकों में राहत कैम्प चला रहे हैं। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त संख्या उपलब्ध है।

जिलाधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भातगांव पंचायत के निमुगुडी गांव के वार्ड नंबर 12 के आदिवासी टोला, पासवान टोला, खरना टोला और अंसारी टोला के 245 ग्रामीणों को SDRF द्वारा सुरक्षित रूप से प्राथमिक विद्यालय निमुगुडी लाया गया। भातगांव पंचायत के निमुगुडी गांव में 356 परिवारों के बीच राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

अंचल प्रशासन के तहत फिलहाल दो सामुदायिक किचन, स्कूल प्राथमिक विद्यालय निमुगुडी और गलगलिया स्टेशन चलाए जा रहे हैं। प्रभावित परिवारों के बीच पॉलीथिन शीट्स का वितरण भी किया गया। इसके अलावा पोठिया प्रखंड में SDRF द्वारा 22 ग्रामीणों को बचाव कार्य के तहत सुरक्षित किया गया। दिघलबैंक अंचल के दहीभात पंचायत में 20 परिवारों के 50 ग्रामीणों को सामुदायिक रसोई केंद्र दहीभात स्कूल में सुरक्षित रखा गया।

वर्तमान में जिले की स्थिति सामान्य है, लेकिन प्रशासन और राहत एजेंसियां सतत निगरानी बनाए हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!