किशनगंज-अवैध-खनन-कार्रवाई-गाड़ियां-जप्त
किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर खनन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर कुल 14 गाड़ियों को जप्त किया है, जिनमें ट्रक के साथ-साथ ट्रैक्टर भी शामिल हैं।
इस संबंध में जिला खनिज पदाधिकारी प्रणव कुमार ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई खनन नियमों के उल्लंघन और बिना वैध अनुमति के खनन सामग्री की ढुलाई करने वालों के विरुद्ध की गई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई कर रहा है।
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।