किशनगंज: जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर कड़ा रुख अपनाते हुए विशेष अभियान चलाया। जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर, जिला खनन पदाधिकारी प्रणव कुमार के नेतृत्व में खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने अर्राबाड़ी, पोठिया और ठाकुरगंज सहित कई इलाकों में सघन छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बालू और मिट्टी ले जा रहे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया। इस कार्रवाई से अवैध खनन में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है।
खनन विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध अनुमति के खनन या खनिजों के परिवहन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अवैध खनन की जानकारी तुरंत विभाग को दें, ताकि पर्यावरण की रक्षा और कानून व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।